Latest News

रविवार, 18 अगस्त 2019

जीआईसी के पुरातन छात्र परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)18/08/19 उरई (जालौन)आज दिनांक 18.08.2019 को अपरान्ह 4:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज उरई के प्रधानाचार्य कक्ष में पुरातन छात्र परिषद की बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यो ने विद्यालय के कमरों की पुताई व पंखों के लगाये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया व विद्यालय के गेट को लगवाने व जल निकासी के बारे में कहा गया तथा बैठक में कार्यकारिणी के सदस्यों मे पुरातन छात्र सुश्री अर्चना त्रिपाठी प्रधानाचार्य रा0 हा0 छौक ने आखिरी वेतन लगभग एक लाख पांच हजार परिषद को दान किये जाने पर बधाई दी तथा  निष्क्रिय सदस्यों को सूचित कर सक्रिय रहने के लिए कहा जाए बैठक में अध्यक्ष डा अलका नायक कोषाध्यक्ष महेंद्र भाटिया व सदस्य गण श्री दिनेश मिश्र,जय करन सिह, जयराम, रामनरेश  गुप्ता, अंजनी कुमार सिंह कुलदीप गुप्ता उत्तम निरजन, प्रदीप कुमार महतवानी, तथा मुन्नी लाल वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision