Latest News

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने बारीकी से जायजा लिया।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 30/08/19उरई (जालौन) मुख्यमंत्री के होने वाले पी टी सी मगरौल का अधिकारियों ने बारीकी से जायजा लिया। अधिकारी कार्यक्रम व्यवस्था में कहीं भी कोई चूक नहीं होने देना चाहते हैं।
  मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मगरौल मे पिछले दिन से ही पूरी तैयारी में जुटे हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र बघेल झांसी परिक्षेत्र झांसी पिछले रात्रि से ही कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। आज दोपहर को मणडलायुक्त झांसी श्रीमती कुमुद लता श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार, एएसपी डा.अवधेश सिंह एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया,और कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision