Latest News

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)30/08/2019 उरई (जालौन) जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों की विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उनके निराकरण की माँग की।आज जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कोंच स्टैंड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई।
 
पत्रकारों की बैठक के बाद सभी पत्रकार जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया। ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द हो,पीड़ित पत्रकारों की पूर्ण सुरक्षा की जाए, उत्पीड़न द्वारा मृतक पत्रकारों के आश्रित को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रुपए दिए जाएं। बिना जांच कराए पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा न दर्ज किया जाए, पत्रकारों को पेंशन, के साथ स्थाई समिति की बैठक निश्चित हो।पत्रकारों के स्वास्थ्य कार्ड तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। 

पिछले दिनों सहारनपुर में पत्रकार एवं उनके भाई की हत्या करने वाले हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। बुलंदशहर के पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस अवसर पर जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष गंगा राम चौरसिया, शालिग्राम पान्डेय, हरिश्चन्द्र दीक्षित, राममनोहर यादव, भगवती प्रसाद मिश्र ,विपिन कुशवाहा, रमेश चौरसिया, सियाराम शिवहरे, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, आर एन शुक्ला, विष्णु चंसौलिया सहित जिले के कोने कोने से आए एक सैकड़ा पत्रकार उपस्थित रहे।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision