(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)31/08/19 उरई (जालौन) जनपद जालौन के मगरौल स्थित पीटीसी का उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री की फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक जालौन डा. सतीश कुमार ने संक्षिप्त भेंट मे पब्लिक स्टेटमेंट को बताया कि 1 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पीटीसी केन्द्र के उद्घाटन मे उनकी सुरक्षा के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 डिप्टी एसपी, 1073 निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं आरक्षी लगाए गए हैं।इसके अलावा 3 कंपनी पीएसी ,डाग स्क्वायड के अन्य फोर्स की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री जी को तीन सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर आसपास के ग्रामों में सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखी जाएगी जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें