(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)30/08/19 ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियो के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर एक दिवसीय धरना देकर जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन।
उरई (जालौन)आज ग्राम पंचायत अधिकारियो वी ग्राम विकास अधिकारियो ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया डी पी आर ओ कार्यालय के सामने समन्वय समिति जालौन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया मांगो को लेकर जिसमें जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्क्षता गोपाल त्रपाठी ने की कार्य क्रम का संचालन राम बिहारी ने किया राम वरण सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियो व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की तीन सूत्रीय मांगों को शासन द्वारा मंजूरी नहीं गई जिससे आज मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन सी डी ओ को सोपा ऑर सभी ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ में मांगो को लेकर रोष व्याप्त है
पवन तिवारी अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने बताया कि शासन ने एक माह का आश्वाशन दिया था लेकिन एक वर्ष से ज्यादा हो गया और अभी तक हमारी मांगों को नहीं माना गया मांगो में प्रमुख रूप से 2800 / वेतन मान को शासन ने आश्वाशन देने के बावजूद नहीं माना ऑर योग्यता स्नातक की जाए । धरना में मुख्य रूप से दो सूत्रीय मांगो का मुद्दा छाया रहा ।धरना में जालौन, कुठौद, डकोर ,महेवा, माधौगढ़, रामपुरा, कोच , नदिगांंव ब्लाकों के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे जिसमें जालौन व कुठौद में खंड विकास अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को ग्रामो के निरीक्षण में पत्रावलियों, शौचालय, अवासो के निरीक्षण के नाम पर शोषण किया जा रहा तथा चरित्र प्रवृष्ट खराब करने की धमकी डी जा रही ऑर 50000 रुपए की मांंग की जाती है
जिससे दोनों ब्लाकों के कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त हैं ऑर आक्रोश पनप रहा जिसकी संघ ने निंदा करते हुए मुख्य मंत्री जी को जिला अधिकारी के माध्यम से अपील पहुंचने की बात कही ।वही संघ के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायतो के सेक्टर के आवंटन में ग्राम प्रधान को बुलाकर 50000 से 1लाख की मांंग की जाती है एवं मनचाही ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार के द्वारा तैनाती की जा रही विगत 3,4, माह से सेक्टर आवंटन में फेर बदल के नाम पर उगाही की जा रही है ग्राम पंचायतों में सेक्टर आवंटन के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाए जिलाधिकारी से अनुरोध कर मांंग की और ग्राम पंचायत आवंटन सूची जारी की जाए व उक्त प्रकरण की जांच कराई जाएं ऑर कार्यवाही की जाए
नौशाद अली ने कहा कि जनपद स्तर पर सचिव को कई समस्यायों का सामना करना पड रहा आस्थाई निराश्रित आश्रय स्थल में गायो के समस्त कार्य सचिव के ऊपर डाल दिए गए जब कि इसकी जिममेदारी पशु धन विभाग को सौंपी गई ।रमेश उदैनिया ने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा हम लोगो का उत्पीड़न किया जा रहा है अभी तक नए साथियों को विभागीय कार्यों का आवंटन ही नहीं किया गया । राम बिहारी वर्मा ने शौचलय का पैसा लाभार्थियों के खातो में भेजा जाए
मेहरबान सिंह ने मांंग की कि सभी सचिवों को प्रशासन द्वारा बैठकों में बात बात पर एफ आईं आर की धमकी दी जाती और कुछ भी कहने पर कर्मचारियों को अपराधी बना दिया जाता हैं।तथा कर्मचारियों को पुलिस जांच के हवाले किया जाए मनोज गौतम ने कहा कि मनरेगा योजना में सचिव मस्टर रोल समय से विकास खंड कार्यालय में भुगतान हेतु समय से जमा करता है लेकिन फिर भी शासन द्वारा समय से भुगतान नहीं होता जिसमें मजदूरों को समय से मजदूरी नहीं मिल पाती समय से भुगतान करने की मांंग की और कई समस्याओं की मांंग की इस मौके पर प्रवीण रत्नम , देवेन्द्र सिंह अरुण सिंह राहुल सिंह पवन तिवारी संजय श्री वास केशव कांत शिव सागर अवस्थी जितेन्द्र पटेल साधना पवन सोनी इंद्रपाल उत्तम रमेश उदैनिया अंगद सिंह कछवाह सुनील सोनकर रामवरण सिंह अध्यक्ष मुकेश सविता हेमंत वर्मा संजू जोशी शिव सागर अवस्थी आश्वनी गुवरेले जगदम्बा प्रसाद संगीता यादव सचिन अमित गुर्जर हर्षित गुप्ता सहित सभी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें