(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 30/08/19 कानपूर यशोदा नगर हाईवे पर ट्रांसपोर्टर्स व ट्रक मेकैनिक किए है आधी आधी रोड पर कब्जा,जो रोड जनता की सुविधा के लिए जनता के आने जाने के लिए सरकार द्वारा बनवाई गई है उसमे अब ये ट्रांसपोर्टर्स किए है पूरी तरह कब्जा,आइए अब बताते है आपको पूरा मामला दरसल कुछ सालो पहले प्रताप होटल से आरा मशीन आने के लिए लोगों को उल्टी साइड से आना होता था जिसके कारण दुर्घटना होने के मामले आए दिन सामने आते थे जिसको देखते हुए सरकार ने उल्टी साइड जनता की सुविधा के लिए सड़क बनवाई थी जिससे आए दिन होने वालों दुर्घटना को रोका जा सके पर अब उस सड़क पे जनता का नहीं बल्कि पूरी तरह से ट्रांसपोर्टरों कब्जा है अब इस सड़क पर महिनों के हिसाब से अनगिनत खड़े रहते है ट्रक,जिसके कारण जनता को जनता को पहले की तरह उल्टी साइड से आने मे जान का खतरा उठाना पड़ता है कई कई ट्रक तो सालो के हिसाब से खड़े है जिसके कारण सड़क पर सही से सफाई भी नहीं हो पाती है व गंदगी भरी रहती है और निकलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें