(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट)31/08/19
कानपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 सितम्बर दिन शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के वादों के साथ मोटर - दुर्घटना प्रतिकर वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण सुलह - समझौता के आधार पर किया जाएगा।
पक्षकार अपना मुकदमा सुलह- समझौता के आधार पर निस्तारित करवा सकतें है। इच्छुक पक्षकार सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारी को आवेदन पत्र देकर अपने मुकदमें को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करवाकर निस्तारित करवा सकते है।यह जानकारी प्राधिकरण सचिव चिंता राम ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें