(पब्लिक स्टेटमेंट से आकाश सविता की रिपोर्ट)दिनाँक- 5/08/2019ये तो हर कोई जानता है कि भगवान शिव के मंदिरों मे भीड़ लगना तो आम बात है पर बात जब सावन के सोमवार और साथ मे नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त की हो तो मंदिरों मे भक्तों की भारी भीड़ के साथ बम बम के जय कारें लगना मुनासिब है, जी हाँ आज सावन के तीसरे *सोमवार व नागपंचमी* होने के कारण देर रात 12 बजे से ही यशोदा नगर,गंगापुर कालोनी के अंतर्गत आने वाले भगवान शिव के भव्य मंदिर *श्री पातालेस्वर महादेव (महादेवन)* मे भीड़ लगना प्रारम्भ हो गई जहा मंदिर के पुजारियों ने बताया कि आज भक्तों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए सुबह जल्दी मंदिर मे आरती व बाबा श्रृंगार किया गया जिसके कारण भक्तों को दर्शन करने मे दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उसके बाद भक्तों ने सुबह जल्दी आकर लाइन मे लगकर बाबा के दर्शन किए व उनका आशीर्वाद लिया,मंदिर के पुजारियों ने ये भी बताया कि यहां का शिवलिंग स्वयं-भू है और यहा मांगी गई मन्नत हमेशा पूरी होती है
सोमवार, 5 अगस्त 2019
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें