पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) 17 अगस्त 2019 कानपुर आज समाधान दिवस में थाना कल्याणपुर में मौजूद एडीएम सदर सीओ कल्याणपुर अजय कुमार थानाध्यक्ष अश्वनी पांडे और कई चौकी इंचार्ज ने अपनी चौकी के अंतर्गत जो भी मामले रखे गए थे जिसमें कई मामलों में संगीन बैठक कर पब्लिक को उचित कार्यवाही करके दिया आश्वासन
वही आज बात करते हैं थाना पनकी में जमीन के विवाद भी बड़ी संख्या में दिखे जहां पर मौजूद एशियन 7 और हेमा जी चौकी इंचार्ज पुष्पराज पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार और लेखपाल ने भी बैठ कर जमीन के मामलों में उचित कार्यवाही कर जनता को मामले की सुनवाई कर उचित कार्यवाही कर पब्लिक को दिया आश्वासन वहीं पर आईजी मोहित अग्रवाल ने भी थाने का औचक निरीक्षण कर जनता की सुनी फरियाद
अब बात करते हैं थाना अर्मापुर की जहां पर थाना अध्यक्ष और प्रशासन के सारे कर्मचारी बड़े आराम से बैठे हुए थे बैठे हुए दिखे खाना अर्मापुर इतना शांत प्रिय थाना है जहां कोई मामला ऐसा नहीं दिखा जिस पर कोई उचित कार्यवाही हो सके
अब बात करते हैं थाना गोविंद नगर की जहां लड़ाई झगड़े के इतने के दिखे कि थाने में भारी मात्रा में लगी भीड़ जिस में मौजूद एसएसपी अनंत देव जी और थाना अध्यक्ष कई चौकी इंचार्ज सहित जनता के मामलों की सुनवाई कर उचित कार्यवाही कर जनता को दिया आश्वासन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें