(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28/08/19 यू पी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक लोकल ट्रेन कानपुर-लखनऊ मेमू के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर अचानक पटरी से उतर गए। जिस दौरान पटरी से उतरे डिब्बों से कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया। ट्रेन के डिब्बे उतरने के कारण इस लाइन पर बाकी की रेलगाड़ियों का आवागमन कुछ समय के लिए रोका गया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पढ रहा है
फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे खबर सुनते ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हुए और बताया कि ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद से ही हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्री सवार थे। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि आला अधिकारियों और रेलवे प्रशासन की टेक्नीकल टीम समय पर पहुंचकर हालात सामान्य करने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें