Latest News

शनिवार, 31 अगस्त 2019

दो सितंबर को पधार रहे है रामबाग के राजा, श्याम पैलेश मे भी स्वागत की सारी तैयारी हुई पूर्ण।#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)31/08/19 उरई(जालौन) भगवान शंकर के प्यारे माॅ उमा के दुलारे अपने भक्तों की सम्पूर्ण मनोकामना पूरी करने वाले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी दो सितंबर को पधार रहे है ।उनके स्वागत सम्मान के लिए भक्तों ने सुंदर पण्डालो सिंहासन भोग प्रसाद आरती की सारी व्यवस्थाये पूर्ण कर ली है।

नगर मे कई स्थानों पर गणपति विराजमान होते हैं जिनमे प्रमुख रूप से रामचबूतरा मे रामबाग के राजा का स्वागत करने के लिए खन्ना परिवार और आनन्दी देवी समिति तथा तमाम भक्त पलक पावडे बिछाये बैठे है।

वही अपने देवा के अभिन्दन दर्शन पूजन के लिए बेताब श्याम पैलेश परिवार ने भी पाॅच दिवसीय भव्य आयोजन के लिए भक्त श्याम किशोर गुप्ता नवल किशोर गुप्ता अखिलेश गुप्ता संजम गुप्ता कपिल गुप्ता संदीप गुप्ता सुरेन्द्र मिश्रा (बल्लू महाराज) यश गुप्ता दीपक धवन हरभूषण सिंह तथा ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित तमाम भक्त बप्पा के दर्शन पूजन के लिए उतावले दिखे और सर्व मंगल की कामना के साथ स्वागत के लिए बप्पा का अलौकिक सिंहासन सजाये बैठे है।
जहां प्रातः और शायंकालीन आरती मे भारी भीड़ उमड़ती है और भगवान गणपति सभी की मनोकामनाएं पूरी करते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision