(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 27/08/19 उरई (जालौन)सी ओ सिटी संतोष कुमार ,शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा के नेतृत्व में तेज़तर्रार वल्लभ नगर चौकी प्रभारी योगेश पाठक,एस आई योगेंद्र शाक्य,एस आई बलराम शर्मा को मिली सफलता।
मुखबिर की सूचना पर चार लुटेरों को पकड़ा ,लूट का माल किया बरामद विगत 26 अगस्त को रमेश बाबू भूत पूर्व हवलदार ,दलालपुरा के साथ हुई थी देवनगर चौराहा पर हुई थी लूट की बारदात ।
पकड़े गए लुटेरों में शुभम श्री वास्तव पुत्र प्रमोद उर्फ श्याम जी निवासी कस्बा,आशुतोष त्रिवेदी पुत्र राम कुमार निवासी जालौन,अभिषेख दुवेदी पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी कस्बा जालौन,महेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कस्बा जालौन है
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अवधेश सिंह ने किया घटना का खुलासा
टीम में शामिल लोगों में शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा,एस आई योगेश पाठक,एस आई बलराम शर्मा,एस आई योगेंद्र शाक्य, सिपाही अरुण सिंह ,दीपक कुमार, आकाश जैन,गौरव शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें