(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 07/08/19 जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने उतारा झंडा, बिल पास होते ही उठाया यह कदम
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपनी गाड़ी में लगे जम्मू-कश्मीर के झंडे को मंगलवार को उतार दिया। यह कदम उन्होंने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 के लोकसभा और राज्यसभा में पास हो जाने के बाद उठाया है।
बतां दें कि सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र मंगलवार को संपन्न हो गया जिसमें कुल 37 बैठकें हुईं और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने एवं राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के संकल्प और विधेयक तथा तीन तलाक विरोधी विधेयक सहित कुल 36 विधेयक पारित हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह 1952 से लेकर अब तक का सबसे स्वर्णिम सत्र रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें