(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)07/08/19 हसनपुर (अमरोहा)। सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में रामपुर जाते समय समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय सचिव कमाल अख्तर को पुलिस ने नगर में गिरफ्तार कर लिया। समर्थकों ने नारेबाजी कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पूर्व मंत्री को थाने लाया गया तो उनके साथ 30-35 सपाई थाने पहुंच गए। पुलिस ने ढाई घंटे थाने में बैठाए रखा। बाद में शांतिभंग की कार्यवाही में छोड़ दिया गया।
सुबह 10 बजे ही पुलिस पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के आवास पर पहुंच गई थी लेकिन वह किसी तरह से काफिले के साथ निकल गए। कोतवाली निरीक्षक आरपी शर्मा ने आंबेडकर चौक पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रोक लिया और उन्हें कोतवाली ले गए। मंत्री की गिरफ्तारी की सूचना पर कार्यकर्ता भड़क गए। उनके साथ ही आरिफ अख्तर, फैसल अल्वी, नगर अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी, सभासद शाहनवाज अंसारी, अंशु त्यागी, विजेंद्र प्रजापति, शकील चौधरी, दिलशाद गनी, कासिम मकरानी, नसीम, सद्दाम, बदर कुरैशी, संदीप गुर्जर समेत 30-35 सपाई भी थाने पहुंच गए। करीब सवा दो बजे तक थाने में बैठाए रखा बाद में पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर समेत नौ कार्यकर्ताओं पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें