Latest News

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

प्रमुख सचिव, जिलधिकारी ने फैक्ट्री ऐरिया में किया वृक्षारोपड़।#Public Statement




(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)09/08/19 उरई (जालौन) कालपी के हाथ कागज फैक्ट्री ऐरिया में शुक्रवार दोपहर को उ0प्र0 सरकार के प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक ने हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी के प्रयास से लगभग एक हजार हरे फलदार वृक्षों का रोपड़ किया। तथा हाथ कागज उद्योग का विकास कैसे हो इस पर विस्तृत चर्चा हुई।
 
गौरतलब हो कि उ0प्र0 सरकार के एक जिला एक उत्पात में चयनित कालपी के चर्चित हाथ कागज कुटीर उद्योग के विकास हेतु प्रयासरत क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्रपाल सिंह जादौन के नेतृत्व तथा समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी के प्रयास से शुक्रवार को उ0प्र0 सरकार के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग व जनपद के न्यायप्रिय जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने फैक्ट्री ऐरिया में वृक्षारोपड़ किया तथा हाथ कागज का विकास कैसे हो इस पर गहन चर्चा करते हुये प्रमुख सचिव ने उक्त समस्त कुटीर उद्योग के विकास हेतु प्रयास करने का अश्वासन दिया। तथा उपस्थित उद्यमियों ने उद्योग में बाधा बनी समस्याओं से प्रमुख सचिव को अवगत करया। तथा जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की उद्योग के प्रति लगाव होने की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision