Latest News

शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए सौगात।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 9 अगस्त 2019) जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने वाली मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों पर मोदी सरकार मेहरबान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने करीब 8 लाख लोगों के बैंक खातों में चार-चार हजार रुपये भेजे हैं। ये पैसा अनुच्छेद 370 हटाने से पूर्व ही भेज दिया गया था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत, अतिरिक्त दो-दो हजार रु भी जल्द भेजे जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है। केसर की खेती तो सबसे ज्यादा मशहूर है। यहां सेब के बागान हैं, इसके अलावा धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन, कपास, तंबाकू, गेहूं व जौ भी पैदा किया जाता है। यहां बड़े पैमाने पर फूलों की खेती भी होती है है। लद्दाख में चने की खेती होती है।

पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि सभी योजनाओं का लाभ जम्मू-कश्मीर की जनता को मिलेगा। हालांकि, इस संदेश से पहले ही उनकी सरकार वहां के किसानों को पैसा जारी कर चुकी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारामुला, कुपवाड़ा, बडगाम, पुंछ और पुलवामा के लोगों को अधिक लाभ मिला है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, 8 अगस्त तक सबसे ज्यादा 77038 लोगों को कुपवाड़ा में लाभ पहुंचा है।

वहीं, बारामुला 75391 लाभार्थी किसानों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा बड़गांव में 63392 किसानों को लाभ मिला है। जम्मू में 57095 और पुलवामा में 38592 लोगों के बैंक अकाउंट में चार-चार हजार रुपए भेजे गए हैं। जबकि लेह-लद्दाख में अभी केवल 4878 और कारगिल में 7782 लोगों को पैसा भेजा गया है। श्रीनगर में सबसे कम केवल 3935 किसान लाभान्वित हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision