(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 9 अगस्त 2019)आर्टिकल 370 में केंद्र की ओर से संशोधन के निर्णय के बाद से ही कश्मीर को लेकर पाकिस्तान का रुख हर दिन बदल रहा है। पाकिस्तान के पीए इमरान खान की युद्ध संबंधी गीदड़ भभकियों के जवाब में अब मथुरा से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने इमरान खान को चेतावनी भरे लहजे में यह साफ कर दिया कि यदि वे आर-पार की लड़ाई चाहते हैं तो ऐसे में भारत भी पीछे नहीं हटेगा और अब पीओके को लेकर ही दम लेगा।
मथुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अठावले ने कहा कि अगर वे दुश्मनी चाहते हैं तो फिर एक बार आर-पार की लड़ाई हो ही जाए। इस बार हम पाक अधिकृत कश्मीर को वापस ले ही लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक बिल्ली के समान है और भारत एक शेर है।
उन्होने कहा कि इमरान खान को भारत के साथ दुश्मनी करना भारी पड़ेगा। लेकिन यदि वे ऐसा चाहते है तो हमें भी एक बार आर पार की लड़ाई लड़नी होगी और पीओके को लेना ही पड़ेगा। हम भी हर स्थिति के लिए तैयार हैं। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि कोई दबाव नहीं है और यदि कोई कार्रवाई होती है तो हम भी पीछे नहीं रहेंगे और करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान केवल गीदड् भभकियां ही दे सकता है। लेकिन इस बार किसी भी बात को हल्के में नहीं लिया जाएगा और हर स्तर पर उसे जवाब दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें