(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से खास रिपोर्ट)09 अगस्त 2019 रायपुरवा पुलिस द्वारा गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता ने की खुदकुशी।
कानपुर नगर।एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की एडवाइजरी जारी करती है वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपनी पुरानी कार्यपद्धती से बाहर नहीं आना चाह रही है।
ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब रायपुरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग युवती के साथ एसपीओ के लडक़े ने किया तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप। तीनो लड़कों ने नशीला पदार्थ खिलाकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों व संबंधित थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत दी गई थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और आरोपी खुलेआम क्षेत्र में टहल रहे थे और लगातार परिजनों को धमकी भी दे रहे थे।
इस पूरी घटना से युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। क्षेत्र में इस घटना की सूचना जैसे ही लोगो को मिली पीड़िता के घर लोग जमा होने लगे और भीड़ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने स्थिति को नियंत्रण में किया।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें