(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)09/08/19 उरई (जालौन)राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर एस एस)के नगर संघचालक उरई डॉ के. सी. गुप्ता को ट्रक ने मारी भीषण टक्कर सिर और पैर में आई गंभीर चोटे, प्रोफेसर के. सी. गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे इसके चलते मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने झाँसी के लिए रिफर किया था।झांसी पहुचने से पहले ही रास्ते मे हुआ निधन। डी वी कॉलेज से रिटायर प्रोफेसर थे डॉ के सी गुप्ता
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवार को
इस दुख की बेला मेें उनको धैर्य प्रदान करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें