Latest News

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

दिल्ली में सतगुरु रविदास मंदिर की इमारत को तोड़ने का विरोध पंजाब में।#Public Statement


(पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट) 13 अगस्त 2019 लुधियाना:दिल्ली में सतगुरु रविदास मंदिर की इमारत को तोड़ने का विरोध पंजाब में बंदी होने का असर अलग-अलग जगह देखने को मिला। सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डी.डी.ए.) द्वारा पुलिस बल के साथ तुगलकाबाद के वन क्षेत्र में स्थित गुरु रविदास जी महाराज के मंदिर को तोड़ने के विरोध में पंजाब में किए गए बंद के ऐलान के बाद रविदास समुदाय के लोगों ने सुबह ही समराला चौंक पुलिस कॉलोनी जमालपुर चौंक चंडीगढ़ रोड हाइवे पर जाम लगा दिया।इसका असर  लुधियाना, में  ज्यादा देखने को मिला,जबकि बाकी स्थानों पर  सामान्य है। कई जिलों में बाजार,स्कूल और कॉलेज खुले हैं।  चंडीगढ़  की तरफ जाने वाली बसों और अन्य वाहनों की आवाजाही को बंद किया  गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision