Latest News

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

वार्ड नंबर 105 पार्षद के कान में पड़ा है तेल सुनाई देना हो गया फेल#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 06/09/19 कानपुर: जल विभाग  की बड़ी लापरवाही  के कारण बाबूपुरवा वार्ड नंबर 105 मे जलभराव से पीड़ित क्षेत्रीय लोग क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर बाबूपुरवा क्षेत्र के निवासी बहुत परेशान है आने जाने में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है मेन लाइन से बहने वाला पानी सड़कों पर लबालब भरा पड़ा है जिसको क्षेत्र के लोग बड़ी मुश्किल से इधर उधर से मंझा कर निकलते हैं  पानी की समस्या जल विभाग से बहुत देखने को मिल रही हैऔऱ लोगों के घर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण रोजमर्रा का जीवन जीना मुश्किल होता जा रहा है पानी की जरूरत हर एक काम में लगती है नहाने धोने से लेकर खाने-पीने तक लेकिन पानी ना आने के कारण क्षेत्र के लोग बहुत ही पीड़ित और परेशान हैं 

आखिर क्यों जल विभाग से पानी नियमित रूप से क्षेत्र निवासियों को और शहर की सभी क्षेत्रों को नहीं मिल पा रहा है जिससे सारी जनता परेशान हैं परेशान क्षेत्र की जनता ने सड़क पर रोजाना जलभराव हो जाने और नियमित रूप से पानी सप्लाई ना होने पर पानी घर में ना आने के कारण जब शिकायत जल विभाग के आला अधिकारियों और क्षेत्र के पार्षद आरिफ उर्फ बबलू से कहीं तो उनकी बात नहीं सुनी गई उन्होंने जवाब दिया कि मुझे पानी नहीं भरना है इसलिए वह समस्या का निदान भी नहीं करेंगे। इन समस्याओं को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जल विभाग और पार्षद के खिलाफ नारेबाजी कर बब्लू पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगाए और इस समस्या  को जल्द निदान करने की मांग की अगर समस्या  का निदान नहीं होता है तो पीड़ित क्षेत्रवासी अपनी समस्या को लेकर कहां जाएं और कैसे समस्या का निस्तारण हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision