Latest News

रविवार, 15 सितंबर 2019

भारत-दक्षिण अफ्रीका का पहला टी-20 मैच रद्द#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 15/09/19 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।

लगातार हो रही बारिश की वजह मैच में टॉस तक नहीं हो सका। मैच भारतीय समायानुसार शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन धर्मशाला में खराब मौसम और रुक-रुक होर रही बारिश ने क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टी-20 मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा।

टीम इंडिया की नजर टी-20 में लगातार चौथी जीत पर थी। उसने पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हराया था। टीम इंडिया को पिछली हार इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम भी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। उसने पिछले तीन मैच में श्रीलंका को हराया था। उसे पिछली हार पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में मिली थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision