(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 10/09/19 उरई (जालौन) सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता मिली से आम जनता के गुमशुदा हुए 25 मोबाइलों की बरामदगी की गई जिनकी कीमत लगभग ₹4,00000 है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार जी द्वारा उपयुक्त बरामद मोबाइलों को उनके स्वामी को वितरण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया वहीं मासोवियन ने अभी पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की और विभाग के प्रति भरोसा जताया बताते चलें कहीं आते जाते समय मोबाइल स्वामियों के मोबाइल गुम हो गए थे जिसकी शिकायत प्रातः बाद द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक जालौन से की गई थी।
जिसके लिए उन्होंने सर्विस लांस टीम को लगाया था सर्विलांस टीम की अथक प्रयासों से 25 मोबाइलों की बरामदगी कर ली गई माल स्वामियों के नाम रघुवंश कुमार गंगाराम गुप्ता सुरेंद्र कुमार शिवम कुमार आशुतोष चतुर्वेदी दीपू गुप्ता हेमंत रंजीत सिंह कॉन्स्टेबल ज्ञान प्रकाश शर्मा डॉक्टर विनोद कुमार अखिलेश सिंगर विष्णु पांडे शुभम गुप्ता डोली राठौर गौरव राज डॉक्टर अमित रोबिन कुमार यादव राजीव यादव रविंद्र कुमार पवन कुमार प्रमोद कुमार अभय सिंह लुकमान अंसारी किरण पंकज कुमार है।
मोबाइल बरामद करने के लिए अथक प्रयास करने वाली टीम में निरीक्षक शैलेंद्र कुमार उपनिरीक्षक महेश कुमार कॉन्स्टेबल धीरेंद्र कुमार आरक्षी शोएब आलम आरक्षी गौरव बाजपाई आरक्षी जगदीश चंद्र आरक्षी पवन कुमार सर्विलांस सेल्स टीम लगी रही।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्यादातर मोबाइल कहीं आते-जाते समय गुम हो गए या गिर गए थे इनमें कोई मोबाइल चोरी नहीं हुआ थे किसी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई और कोई चोर-चोरी करता है तो उसको गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें