Latest News

मंगलवार, 17 सितंबर 2019

एन एच 27 पर स्कार्पियो मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/09/19  उरई (जालौन) एन एच 27 पर नरछा मन्दिर तथा बड़ागांव के बीच एक स्कार्पियो मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि आज दोपहर को एक स्कार्पियो एन एच 27 पर उरई झांसी हाईवे पर बड़ागांव के पास खड़ी थी। ग्रामीणों ने देखा कि उसमें एक शव पड़ा है, ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर एएसपी डा. अवधेश सिंह, कोतवाल शिव गोपाल वर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।और शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेजा। एएसपी ने बताया कि उक्त स्कार्पियो  यूपी78ET9066 किराए पर चलती थी। गाड़ी मालिक ने बताया कि ड्राइवर झांसी के लिए बुकिंग की कह कर गया था। किन  कारणों से ड्राइवर छोटे उर्फ महेन्द्र की हत्या की गई है। यह जाँच करने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। एएसपी ने बताया कि उक्त गाड़ी जालौन से बुक की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision