Latest News

सोमवार, 2 सितंबर 2019

उरई जिलाधिकारी कार्यालय में सैकड़ों पत्रकारों ने आज धरना प्रदर्शन किया#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)02/09/19 उरई (जालौन)जिला प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से मुख्यमंत्री कार्यक्रम में इंट्री पास देने को लेकर किया प्रदर्शन।जिला प्रशासन द्वारा कुल 18 लोगों को किये गए पास वितरण।धरने में बैठे हुये सैकड़ों पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, जामवंत सिंह, विष्णु चंसौलिया, आशुतोष शर्मा ने जिला प्रशासन की भेदभाव पूर्ण नीति की कटु आलोचना की।

 वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाठक ने कहा कि जिला प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे जिला प्रशासन ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए पत्रकारों को नही दिए पास। धरना प्रदर्शन के पश्चात पत्रकारों ने एक ज्ञापन जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया।धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह मुकेश उदैनिया अनिल शर्मा संजय श्रीवास्तव जामवन्त सिंह कमल दुबे विनय गुप्ता आशुतोष शर्मा अमित सोनी वरुण दिवेदी अरुण सेंगर सत्रुघन सिंह पवन कुमार दुष्यन्त सिंह कुलदीप गोस्वामी, विष्णु चंसौलिया, सुनीता सिंह आदि एक सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision