(अंजली सिंह सेंगर की रिपोर्ट) 18/09/19 कूकपैङ कमुनिटी की और से कुकिंग शो का आयोजन सिविल लाइन स्थित बैठक रेस्टोरेंट में किया गया है यह एक ऑनलाइन बुकिंग रेसिपी शेयर किंग मंच है खाना पकाने के शौकीनों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बूंद फाउंडेशन की लड़कियों ने प्रतिभा दिखाने में कसर नहीं छोड़ी और एक से एक चीज बनाकर सैफ को पेस की , डायरेक्टर दीपिका सिंह ने सभी का उत्साह वर्धन किया।और इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मुख्य रूप भूमिका जया शुक्ला सुनीता श्रीवास्तव प्रज्ञा पांडे एवं विनीता गर्ग ने निभाई है कार्यक्रम में मुख्य रूप से बूंद की डायरेक्टर ठाकुर दीपिका सिंह ,कंचन सिंह,जया गुप्ता,अंकिता गुप्ता, किरन जी,अदिति श्रीवास्तव,दीप्ति शर्मा, मिथिलेश गुप्ता भावना ज्योति जैन रामेश्वरी अनीता अवस्थी ,ममता सक्सेना,श्री गोपाल तुलसियन जी एकता महेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें