Latest News

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

व्यापारी का उत्पीड़न कर रहा बेदर्द केस्को#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह के साथ मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट) 03 सितंबर 2019 कानपुर। व्यापारी का उत्पीड़न कर रही केस्को अब बेदर्द हो चुकी है। क्यों की किसी किसी की समस्या से केस्को को मतलब नही है।रायपुरवा स्थित कोपरगंज चौकी की निकट भौमिक कम्पाउण्ड में सचिन एजेन्सी के मालिक का आरोप है कि अफीम कोठी केस्को सबस्टेशन जेई  शिव कुमार जबरन उनक़ी जमीन पर ट्रांसफारमर लगा रहे है।  और बीते दिन पुलिस कर्मी के साथ एजेन्सी के मालिक के साथ बदसलूकी की। 

एजेंसी मालिक का कहना है वह जमीन मेरी है इसके मालिकाना हक व कागजात मेरे पास है। और कुछ वजह से इसका केस कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में बगैर फैसला आये केस्को कैसे इस पर जबरन ट्रांसफारमर लगा नही सकते है। अब इसे केस्को की बेदर्दी न कहें तो क्या कहें।इस बारे मे जब केस्को जेई से जानकारी की गयी तो उनका कहना है कि व्यापारी झूट बोल रहे है वो जमीन नजूल क़ी है और वो उस पर कब्जा करे है आगे की कार्यवाही अधिकारी के आदेश अनुसार की जायगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision