(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04/09/19 पुलिस कप्तान डॉ0 सतीश कुमार के द्वारा जिले में चालये जा रहे जुआरियो ,सटोरियो व अपराधियो के धरपकड़ अभियान पर एक्टीव हुई कोतवाली पुलिस।
जुआरियो और सटोरियो व अपराधियो के लिए नासूर बने तेज़तर्रार वल्लभ नगर चौकी प्रभारी ने फिर चलाया जुआरियो पर कानूनी चावुक।
बीती रात मोहल्ला इंद्रा नगर में हार जीत की बाज़ी लगा रहे चार जुआरियो को पकड़ा सी ओ सी टी संतोष कुमार ,प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा नेतृतव में चौकी प्रभारी वल्लभनगर योगेश पाठक व उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार मय हमराह कांस्टेबल कृष्णवीर इंदौलिया कांस्टेबल आकाश कांस्टेबल आकाश जैन द्वारा 4 जुआरियों हामिद पुत्र इकबाल निवासी इंदिरानगर उरई दूसरा अंकित वर्मा पुत्र हरीश चंद्र वर्मा निवासी गांधी नगर उरई तीसरा अरविंद वर्मा पुत्र लालजी वर्मा निवासी गांधी नगर उरई चौथा प्रदीप कुमार अहिरवार पुत्र जस्सीराम अहिरवार नया पटेल नगर उरई से माल फर्द ₹10250 के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें