(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)01/09/19 (जालौन) जालौन के कालपी मगरौल मे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए कुछ पत्रकारों को जिला प्रशासन द्वारा पास जारी करने से जिला के अन्य पत्रकारों ने जिलाधिकारी की इस नीति को भेदभाव करार देते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री का जालौन मे कालपी(मगरौल) स्थित पीटीसी विद्यालय का उद्घाटन एवं कानून व्यवस्था तथा विकास की समीक्षा बैठक का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए पत्रकारों को सूचना विभाग के माध्यम से पास बनाए जाने थे।इस पास बनाने की प्रक्रिया में जिला प्रशासन द्वारा भेदभाव तरीक़े से कुछ गिनेचुने पत्रकारों को पास जारी किए गए।
प्रशासन की ओर से प्रेस पास बनाने की इस प्रक्रिया में जिला के पीटीआई, जनसत्ता, टीवी100,जैसी तमाम न्यूज एजेंसी को दरकिनार किया गया है। प्रशासन की ओर से की गई इस भेदभाव पूर्ण प्रक्रिया का कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर तमाम पत्रकारों ने विरोध प्रगट करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र के लिए घातक बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें