(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 06/09/19 ट्रैफिक नियम का पालन कराने वाली UP पुलिस का सिपाही ही उड़ा रहा है खुले आम रोड पर ट्राफिक नियम की धज्जिया।
कानपूर - जैसा कि आप लोग जानते हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने 1 सितंबर से ट्राफिक नियम मे बदलाव करने के साथ उनका जुर्माना भी एक नहीं,दो नहीं बल्कि पूरा दस गुना बढ़ा दिया ताकि जिससे जनता भारी जुर्माना देने के डर से लागू किए गए नए ट्रैफिक नियम का पालन करे व ट्रैफिक नियम की महत्ता को समझे और आज लगभग नियम लागू होने के 6 दिन बाद जनता तो काफी हद तक लागू किए गए नए यातायात नियम का पालन भी करने लगी है पर अपनी UP पुलिस है को तो किसी का डर ही नहीं है और ट्राफिक नियम की धज्जिया उड़ते हुए आए दिन कहीं ना कहीं नजर आती है जैसे Up पुलिस के लिए तो जैसे कोई नियम बनाए ही नहीं गए देखिए यशोदा नगर से किदवई नगर के बीच मे रोड मे *Up 78 Es 4721* नंबर की गाड़ी पर कैसे ये UP पुलिस का सिपाही खुले आम सर पर हेल्मेट की जगह खाली सफेद कपड़ा बाँध कर एक दबंग इंसान की तरह यातायात नियमों की खुले आम धज्जिया उड़ा है जहां नियम का पालन करने को लेकर पुलिस प्रशासन जनता से भारी जुर्माना वसूल रहा है वही इस सिपाही को देख कर तो लगता है कि ये यातायात के नियम खाली आम जनता के लिए सरकार ने बनाए है UP पुलिस के लिए नहीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें