(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 29/09/19 गोरखपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश का 'एक निशान, एक प्रधान और एक संविधान' का सपना पूरा किया है. योगी ने महराजगंज जिले में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा कि आजादी के बाद एक सपना था कि देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान बने. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सपने को साकार किया है. अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद अब पूरा देश एकजुट हो गया है।.
उन्होंने कहा कि तीन तलाक रोधी कानून बनने के बाद मुस्लिम औरतों को इस बुरी प्रथा से निजात मिली है. अब कोई भी उन्हें मोबाइल फोन या सोशल मीडिया पर तीन तलाक देकर प्रताड़ित नहीं कर सकता.मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और उसकी तीन नगर पंचायतों- फरेंदा, सोनौली और घुघली को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत लाया गया है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें