(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/09/19 उरई(जालौन),ऑलआरक्षित टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जालौन की बैठक डॉ आंबेडकर सांस्कृतिक संस्थान राजेन्द्र नगर में जिला संयोजक सुन्दर सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन मिस्टर सिंह ने किया।बैठक में शिक्षकों ने प्रेरणा एप के गुण-दोषों का गम्भीरता पूर्वक अध्ययन व विचार विमर्श किया और यह निष्कर्ष निकाला कि वर्तमान समय मे प्रेरणाएप किसी भी दशा में शिक्षकों के हित में नहीं है।इसलिए सभी शिक्षक उक्त एप का विरोध करते है।
जिला संयोजक सुंदर सिंह शास्त्री व सह संयोजक सुनील दत्त चौधरी ने कहा कि व्यावहारिक रूप में एप का प्रयोग करने से शिक्षकों को भारी मुसीबतों व कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिससे निश्चित रुप से शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षण कार्य प्रभावित होगा।
के.के शिरोमणि,अनिरुध्दनिरंजन,प्रेमकुमार कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में अभी भी आने जाने के साधन सुगम नही है व सड़के बेहद खस्ताहाल हैं शिक्षकों के लेटलतीफ होने पर उनका मानसिक व आर्थिक शोषण होगा।
बीरेंद्र बौद्ध,सुरेंद्र गौतम ने मांग करते हुए कहा कि पहले सरकार को शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों का दर्जा देकर शिक्षकों को भी मेडिकल,ट्रेवलिंग व ग्रामीण भत्ता देना चाहिए तभी शिक्षकों से किसी भी तरह का सहयोग लिया जा सकता है।
भगवान सिंह यादव व आनंद पाल ने कहा कि किसी भी देश के विकास में शिक्षक की भूमिका रीढ़ की तरह होती है शिक्षकों का दमन कर कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता है शिक्षक ही देश की दिशा व दशा तय करते है उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे हर स्तर पर उक्त एप का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
इस अवसर हरेन्द्र कुमार,छत्रपाल सिंह,राकेश कुमार,रामेन्द्र सिंह,अशोक कुमार,श्यामविहारी,सुनील कुमार,अभिषेक वर्मा,रविन्द्र कुमार,रमाकांत शाक्यवार,ज्ञान सिंह,मनोज रजक,
सत्यप्रकाश, महेन्द्रपाल सिंह,पुनीत भारती,इंद्रजीत सिंह,
रामस्नेही बाबू,माणिक चंद्र आदि सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें