(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 02/09/19 शाम को शौच के लिए गई थी नाबालिक सुबह झाड़ियों में मिला था शव।
उरई (जालौन) कल सुबह थाना ग्राम आटा क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग दलित युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया था वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री के आने का इंतजार कर रहे आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया था मामला बढ़ता देख उच्च अधिकारियों ने गुनहगारों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही थी और उनकी बात सच भी हुई आरोपी गांव का ही युवक निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने पुलिस कार्यालय उरई में किया वहीं आरोपी ने भी पूछताछ में बताया कि उसने युवती को दुष्कर्म के लिए पकड़ा था लेकिन उससे ज्यादा चीख-पुकार की और हमारे शरीर पर नाखून मार दिये थे तो गुस्से में हमने उसका गला दुपट्टे से बांधकर उसकी हत्या कर दी थी और रात का फायदा उठाते हुए शव को पास की झाड़ियों में फेंक दिया था
आज सुबह हम भागने वाले थे लेकिन पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया आरोपी का नाम रंजीत अहिरवार पुत्र मलखान सिंह ग्राम आटा है जिसका बड़ा अपराधिक इतिहास है जिसके ऊपर पहले धारा 363/ 302/ 201/ 376 भादवी बा 7/8 पोक्स एक्ट में मामले दर्ज हैं जब उच्च अधिकारियों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही थी तभी से स्वाट टीम से लेकर सर्विस लाइन टीम पुलिस टीम ने काफी मशक्कत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे खुश होकर अपार पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹5000 इनाम देने की बात कही पार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदंबा प्रसाद प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सर्विस लांस उपनिरीक्षक सतीश कुमार स्वाट टीम उपनिरीक्षक महेश कुमार दुबे कांस्टेबल रवि कॉन्स्टेबल शोएब आलम सर्विलेंस कॉन्स्टेबल आकाश पुलिस आदि पुलिसकर्मियों को बड़ी सफलता कड़ी मेहनत के बाद हाथ लगी।
आखिर क्या था पूरा मामला
पूरा मामला कल सुबह का है जब मुख्यमंत्री के आने के लिए अधिकारी वर्ग से लेकर पुलिस प्रशासन कमर कसे हुए तो वहीं दूसरी और ग्राम थाना आटा दलित नाबालिक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया मामले को बढ़ता देख कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया वहीं गुनहगारों को जल्द पकड़ने की बात कही जिसके फलस्वरूप आज अपराधी को पकड़ लिया गया वहीं परिजनों ने कल बताया था कि शाम को उनकी 15 वर्षीय लड़की शौच के लिये गई थी जब घर लौटकर नहीं आई तो उसकी तलाश आसपास की गई लेकिन वह कही नही मिली इसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने भी कड़ी मशक्कत की लेकिन तब भी युवती का कुछ पता ना चल सका जब सुबह गांव के कुछ लोगो को झाड़ियों शव दिखाई दिया तो पता चला कि कल रात शौच के लिए युवती का शव है जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी तो उनका हाल रो रो कर बुरा हो गया कहीं नाबालिक युवती के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान भी थे और शरीर भी निर्वस्त्रद था जैसे लग रहा था कि उसके साथ हैवानियत की गई हो निर्वस्त्र शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया था और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें