(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/09/19 सलमान खान के फैंस ईद 2020 पर नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच इस साल की ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की 'भारत' ने रिकॅार्ड तोड़ दिया है। भारत ने विदेश की धरती पर खुद को नंबर की कैटेगरी में शामिल कर लिया है।
अली अब्बास जफर निर्देशित ये फिल्म कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई कई हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। बता दें कि कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर के साथ मिलकर 'भारत' ने अब तक अपने देश में 200 करोड़ की कमाई की।
इसके साथ खुद को इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म की फेहरिस्त में शामिल कर दिया। विदेश की धरती पर सलमान ने अपनी कमाई से 'उरी' से लेकर 'गली बॅाय' और 'मिशन मंगल' को पीछे छोड़ दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें