Latest News

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

त्यौहारों को देखते हुए थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 26/09/19 उरई ।जालौन ।पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में कोतवाली  माधौगढ़ ,थाना कदौरा ,थाना रामपुरा , थाना आटा ,थाना कैलिया ,थाना नदीगांव में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर जनता से त्यौहार को आपसी सदभाव से मनाने की अपील की गई।

आटा थाना में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने क्षेत्र से आए हुए प्रधानों एवं संभ्रांत नागरिकों से अपील की। कि वह आने वाले नवरात्रि के पर्व पर मूर्तियों की स्थापना दिवस से लेकर मूर्ति विसर्जन तक ग्राम में शांति बनाए रखें। किसी प्रकार की कोई अभद्रता न होने पाए। पुलिस की जहाँ जरूरत हो बताएं पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से आपका सहयोग करेगी। विसर्जन के समय ध्वनि प्रदूषण से बचने का प्रयास किया जाए। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामों के प्रधान एवं संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision