Latest News

शनिवार, 7 सितंबर 2019

रहस्यमय हालात में लापता हुए युवक सच सामने आया तो पुलिस रह गई सन्न#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 07/09/19 उन्नाव के मोहल्ला कल्याणी देवी से रहस्यमय हालात में लापता हुए युवक का सच सामने आया तो परिजनों के साथ पुलिस भी सन्न रह गई। रुपयों की चाह में युवक मंगलामुखी की वेशभूषा में रेलवे स्टेशन पर लोगों से वसूली करता मिला। पुलिस ने गुमशुदा इस युवक को सर्विलांस की मदद से कानपुर सेंट्रल से पकड़ा है।

परिजनों ने मानसिक बीमार होने की बात कही तो पुलिस ने इलाज कराने की नसीहत देकर उसे परिजनोें के सुपुर्द कर दिया। मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। कल्याणी देवी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय युवक करीब 15 दिन पहले पिता से 20 हजार रुपये व मोबाइल लेकर दिल्ली कमाने की बात कह घर से निकला था।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision