Latest News

रविवार, 1 सितंबर 2019

डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 3 प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से मुहम्मद जुनैद की रिपोर्ट) 01सितंबर 2019 कानपुर: आज डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 3 प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन आज दिनांक 1 सितंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे से 6:00 बजे स्थित कान्हा कॉन्टिनेंटल कोका कोला क्रॉसिंग जीटी रोड के समीप कार्यक्रम संपन्न हुआ।जहां पर रजत श्री फाउंडेशन द्वारा आज कानपुर की डांस की प्रतिभाओं का पहला ऑडिशन कराया ।डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन 3 ने प्रतिभागियों ने बड़े ही जोश के साथ हिस्सा लिया।और अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने बिखेरा।

 प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जिसमें 172 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया जिसमें से सोलो डांस प्रतिभागी,(जूनियर) 58 एवं सीनियर 77ड्यूट डांस प्रतिभागी 21व 16 ग्रुप डांस के प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।जिसमें से सोलो जूनियर सोलो सीनियर 15 ड्यूट डांस के पांच एवं पांच ग्रुप डांस से चुने गए। चुने गए 40 प्रतिभागियों को 13 अक्टूबर 2019 को प्री- फिनाले में अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतिभागियों का जोश देखकर सभी आए गणमान्य अतिथि अचंभित रह गए एवं सैकड़ों की भीड़ में तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

वही सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर डॉ0 आरती बाजपेई, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता, सीमा डिंगरा ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई।सुप्रसिद्ध एंकर अनुराग श्रीवास्तव स्वेता जायसवाल ने दर्शकों के बीच में अपना रंग जमाया। रजत श्री फाउंडेशन की महामंत्री दीप्ति सिंह  ने बताया इस बार के प्रतिभागियों में बहुत जोश है वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है सुबह से ही बहुत भीड़ देखने को मिली इसकी वजह 20 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री प्रीति जिगयानी एवं डांस कोरियोग्राफर अशोक डी- डांस की झलक पाने के लिए 2 नवंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में जजमेंट के लिए आ रही है।


वहीं प्रसिद्ध कोरियोग्राफर व डांस कानपुर डांस की ब्रांड अंबेसडर सरोज खान जी, फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री शमिता शेट्टी जी, सुप्रसिद्ध अभिनेता आफताब शिवदसानी जी, सभी प्रतिसुप्रसिद्ध एक्टर डांस कोरियोग्राफर स्वेता सिंह राजपूत से रूबरू होने के लिए फाइनल तक पहुंच कर उनके हाथ से सम्मानित होना चाहते हैं।कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविंद सिंह अध्यक्ष, दीप्ति सिंह महामंत्री, प्रकाश शुक्ला उपाध्यक्ष, भावना अदलखा कोषाध्यक्ष, नेहा जायसवाल संगठन मंत्री, विनोद सिंह सह-महामंत्री, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, प्रवक्ता प्रतीक त्रिवेदी ,एवं समिति के सदस्य प्रघुम्न अवस्थी, वासु सेगर ख्वाहिश सेगर, करिश्मा तोमर ,नेहा वर्मा, पूनम वर्मा ,आकांक्षा बाजपेई, मानसी शर्मा, एवं वीरु बाजपेई का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार छाबड़ा गरिमामय उपस्थिति एवं अबर मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision