Latest News

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा एवं विकास में जनपद में किए गए कार्य मील का पत्थर साबित होंगे#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)12/09/19 उरई(जालौन) जिलाअधिकारी महोदय जालौन स्थान उरई का नाम विकास एवं सामाजिक समरसता को बनाए रखने में शिक्षा के माध्यम में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा रहेगा उनको 2 वर्ष जनपद में पूरे होने के उपलक्ष में उनके द्वारा जनपद में किए गए नवाचारों को मूर्त रूप देने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता की गई इसमें 1  जालौन कैरियर प्रोग्राम  2 किशोरी शिक्षा समाधान योजना नंबर 3 साइंस फाउंडेशन कोर्स नंबर 4 पुरातन छात्र परिषद 5 जालौन एजुकेशन ट्रस्ट की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के साथ कौन बनेगा नन्हा कलाम 2019 का द्वितीय शुभारंभ करते हुए 2019 की परीक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कौन बनेगा नन्हा कलाम का लोगो जारी किया गया तथा जनपद जालौन को मॉडल के रूम में प्रदेश सरकार द्वारा चयनित कर कौन बनेगा नन्हा कलाम 10 जिलों में इस सत्र के जुलाई से प्रारंभ किया गया है।


 जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने जनपद के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि विगत 2 वर्षों में जनपद के अधिकारियों ने टीम के रूप में अच्छा कार्य किया है और भविष्य में इससे अच्छा काम करे जैसा कि कौन बनेगा नन्हा कलाम की टीम कर रही है गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनपद के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को द्वारा दुगना उत्साह दिखाया गया और इस वर्ष 80612 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जो अपने आप में एक किसी परीक्षा का कीर्तिमान है कौन बनेगा नन्हा कलाम जनपद से प्रदेश देश और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है इसके लिए जनपद बधाई का पात्र इसलिए प्रथम परीक्षा 25 सितंबर 2019 को 1800 विद्यालयों में कराई जाएगी।

 जिससे कि जनपद के कोने कोने में बैठी हुई छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों से जालौन शिक्षा कोष तथा गो संपदा संरक्षण शोध संस्थान मे अपना योगदान करने का आव्हान किया जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल द्वारा कौन बनेगा नन्हा कलाम परीक्षा 2019 संबंधी कार्य योजना बताते हुए सभी का आभार प्रदर्शन किया जिला विज्ञान क्लब जालौन अनवेशिका शिक्षा संस्थान आईआईटी कानपुर आईआईटी बीएचयू का कार्यक्रम में विशेष मार्गदर्शन रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision