(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/09/19 उरई(जालौन)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में एक अक्टूबर को तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन को लेकर एक आवश्यक बैठक समाजवादी पार्टी के पूर्व नगराध्यक्ष हाजी रहम इलाही कुरैशी के आराजी लेन में स्थित आवास पर हुई इस पार्टी की बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव मौजूद रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हो गये है सरकार में कोई नीति नही है आज किसानों की हालत ठीक नही है किसानों के लिये चलने बाली योजनाओं का कोई लाभ नही मिल रहा है ।
किसानों की फसल पहले अन्ना जानवर कह गये अब बची कूची फसल को बाढ़ ने चपेट लिया है प्रदेश में युवाओं के लिये कोई रोजगार नही है सरकार ने कोई भी विकेंसी अब तक नही निकाली नोकरिवके अभाव में युवक मारे मारे फिर रहे है सरकार को कोई चिंता नही है प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि जनता पुलिस को मार रही है और पुलिस को मौका लगा तो पुलिस जनता को पीट रही है प्रदेश में आपराधिक घटनाये तेजी से बड़ी है पार्टी कार्यक्रताओं को पुलिस झूठे मुक़दमा लगा कर जेल भेजने का काम कर रही है प्रदेश में गोशालों के नाम पर केवल झूठे बादे कर जनता का बेवकुब बनाया जा रहा है प्रदेश में विशेष के बुन्देलखण्ड में अन्ना जानवरो की समस्या से लोग काफी परेशान है।
यह भाजपा की सरकार गांव गरीब और गाये के लिये कोई काम नही कर रही है गोशाला ओ के नाम पर आनेबाला वजट बन्दर वाट किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षत कर रहे माधोगढ़ के पूर्व विधायक शिवराम सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस सरकार से हर तबके के लोग काफी परेशान है प्रदेश में पुलिस मुसलमान यादव और दलितों को ही निशाना बनाकर जेल भेजने का काम कर रही है किसानों के लिये किसान सम्मान निधि योजना का सही ढंग से किर्यावयन नही हो रहा है प्रदेश में केवल जंगलराज कायम हो गया है।
किसानों को समय पर बिजली ओर खाद उपलब्ध नही हो रहे अभी हाल ही में आई भीषण बाढ़ से किसानों की उर्द और तिली की फसलें बर्बाद हो गई है लेकिन सरकार ने किसानों को कोई सहायता तक नही दी है इस वैठक में सरनाम सिंह यादव हाजी रहम इलाही कुरेशी जमीपाल सिंह गुर्जर पवन जरा प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया देबेन्द्र यादव सहीद अहमद खन्ना नासिर बोस ताहिर कुरेशी शहीद अहमद मंसूरी मंत्री धनोरा हाजी आजाद कुरैशी रोहित बरार अजय यादव शांतनु यादव सादाब अंसारी राम मिलन कुशवाहा मुन्ना मंत्री नियाजुत कुरेशो सद्दाम कुरैशी आजाद कुरेशी नन्हू कुरैशी बाबू जी कुरेशी मुन्ना कुरैशी सहित कई पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थितरहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें