(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट) 30 सितंबर 2019 कानपुर के गोविंदनगर विधानसभा में चुनाव के पर्चे के नामांकन को लेकर आज तो सुरेन्द्र मैथानी के कार्यकर्ताओं ने तो हद ही कर दी है अपनी सरकार सत्ता का धौस दिखाते हुए इतिहास ही रच दिया। जहाँ नियमानुसार एक प्रत्यासी के साथ 5 लोगो का जाना तय होता है वही आज सुरेन्द्र मैथानी के साथ 50 से 60 लोगो का मजमा लेकर सुरक्षा व्यवस्था भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मगर सोचने की बात तो ये है कि जो सुरक्षा व्यवस्था को तोड़ते हुये नजारा देखने को मिला वो देखने के काबिल था लगता तो ये है कि प्रशासन का ख़ौफ़ भी नही है वही बात करते हैं सभी जन पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र अग्नहोत्री की जिनकी सासु माता जी को प्रशासन ने गेट के अंदर तक घुसने नही दिया।और वही बात करते उच्च आला अधिकारियों की जहाँ पर प्रशासन का भी कुछ रवैया अच्छा नही देखने को मिला ।जहाँ व्यवस्था की देख रेख के लिए 20 से 25 सिपाहियों को रखा गया था फिर भी सुरक्षा की कोई अच्छी व्यवस्था देखने को नही मिली जिसके चलते आये दिन अनोखे हादसे देखने को मिलते रहते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें