(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 09/09/19 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे से पहले रामपुर में धारा 144 लगाई गई है. प्रशासन का कहना है कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहार की संवेदनशीलता को देखते हुए धारा 144 को लागू किया गया है. हालांकि, अखिलेश यादव के रामपुर आने पर कोई रोक नहीं है. अखिलेश को सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की इजाजत है, लेकिन किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक है.
इस बीच, अखिलेश यादव ने रामपुर में धारा 144 लागू होने के बाद अपनी यात्रा स्थगित कर दी है. उन्होंने फिलहाल 2 दिन के लिए अपनी यात्रा स्थगित की है. अखिलेश का कहना है कि उन्हें पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस के बजाय होटल में रुकने के लिए कहा गया.
आजम खान का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इतने मुकदमे इतिहास में नेता जी के अलावा किसी पर नहीं हुए, ऐसे ऐसे मुकदमे किये जा रहे हैं जिसे लोग जानते ही नहीं. ऐसा बताया जा रहा है कि मेरे जाने से दंगा हो जाएगा.
बता दें कि अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के परिवारवालों से मुलाकात करने वाले थे. अखिलेश यादव के साथ कई पार्टी कार्यकर्ता भी जाने वाले थे. इस मुलाकात के बाद बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी थी. आजम खान के खिलाफ अब तक 81 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिसमें अवैध कब्जे के साथ बिजली चोरी, भैंस चोरी के भी मामले हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें