Latest News

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलें को लेकर योगी सरकार से प्रियंका गांधी ने किये सवाल#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 12/09/19 लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Aditya nath Government) पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट किया है. उन्होंने इस ट्वीट में पत्रकारों पर प्रदेश में लगातार होती कार्यवाही के खिलाफ योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. प्रियंका गांधी ने लिखा है-पत्रकार केवल आंख पर पट्टी बांध कर वाहवाही के लिए नहीं होते. उनका काम होता है जनता के मुद्दों पर खबरें बनाना और सरकार से जवाब लेना. लेकिन उप्र भाजपा सरकार ऐसे पत्रकारों पर लगातार हमला बोल रही है. क्या भाजपा को आम जनता के मुद्दों का डर सता रहा है?

प्रियंका गांधी का ये ट्वीट यूपी में कई पत्रकारों की गिरफ्तारियों के बाद आया है. बीते सोमवार को आजमगढ़ की एक अदालत ने एक पत्रकार की गिरफ्तारी के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल उस पत्रकार पर आरोप है कि उसने स्कूल में सफाई करते कुछ बच्चों की तस्वीरें ले ली थीं. इसके अलावा एक दूसरे मामले में बीते 7 सितंबर को पांच पत्रकारों के खिलाफ इसलिए मामला दर्ज कर लिया गया क्योंकि उन्होंने दलित परिवार को हैंडपंप से पानी न लेने देने की खबर प्रकाशित की थी....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision