Latest News

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

दरोगा के बेटे ने प्रेम जाल बिछा कर की शादी दहेज के लिए पत्नी को करता है प्रताड़ित#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 27/09/19 दरोगा के बेटे ने दहेज के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला, शादी के बाद से हर रोज करते है प्रताड़ित

कानपुर में शंकर विहार कॉलोनी अलीगढ़ निवासी युवती ने आईआईटी सोसायटी, माधवपुरम निवासी दरोगा के बेटे पर शादी के तीन माह बाद ही पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। युवती मां के साथ गुरुवार सुबह ससुराल पहुंची तो पति और ससुरालियों ने दोबारा अभद्रता करके मारपीट शुरू कर दी।

युवती ने पति और ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। युवती ने बताया कि आगरा में फैशन डिजाइनिंग करते वक्त दरोगा के बेटे से उसकी दोस्ती हुई थी। आठ मार्च को परिजनों की सहमति से शादी हो गई। आरोप है कि शादी में लाखों रुपये दहेज देने के बाद भी प्रताड़ित किया जाने लगा।...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision