(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 23/09/19 लखनऊ के हुसैनगंज के महाराणा प्रताप चौराहे पर रविवार रात वाहन चेकिंग के दौरान हुए मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया.आरोप है कि इस दौरान महिला सिपाही सुनीता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इससे नाराज परिवारीजनों व स्थानीय लोगों ने चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सीओ कैसरबाग को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान मांगा पेपर
बता दें कि कैसरबाग के मॉडल हाउस निवासी अजमल की जूतों की दुकान है. बताया जा रहा है कि रविवार रात वह बाइक से कुछ सामान लेने निकला था. इसी बीच महाराणा प्रताप मार्ग पर चेकिंग कर रही कैसरबाग पुलिस ने उसे रोक लिया. पुलिस ने उससे बाइक के पेपर मांगे. अजमल के मुताबिक उसके पास पेपर की फोटोकॉपी थी, जिसे पुलिस ने मानने से इनकार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें