(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 13/09/19 शाहजहांपुर की लॉ छात्रा द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से गुरुवार देर रात 8 घंटे तक पूछताछ की. इसके साथ ही शाहजहांपुर स्थित उनके दिव्य आश्रम को सील कर दिया. एसआईटी छात्रा को लेकर चिन्मयानंद के दिव्य आश्रम पहुंची थी. आश्रम के गेट पर इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. आश्रम के आसपास और अंदर बाहर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी.
बात दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया था. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने पूरा मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट को ट्रांसफर कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि चिन्मयानंद पर छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच एसआईटी करेगी और इलाहाबाद हाईकोर्ट जांच की निगरानी करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें