Latest News

रविवार, 29 सितंबर 2019

शिक्षा हुयी शर्मसार मास्टर ने स्कूल को बना दिया मसाज सेंटर, बच्चों से कराई मालिश#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 29/09/19 आगरा. आगरा के अछनेरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ा बाकंदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा में तैनात सहायक अध्यापक का एक वीडियो रविवार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षक एक छात्र से सिर की मालिश करा रहे हैं. मामला सामने आने के बाद बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं वीडियो में टीचर की करतूत कैद होने के बाद अभिभावकों में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल वीडियो में विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मुन्नालाल बच्चों को पढ़ाने की जगह क्लास में कुर्सी पर बैठकर उनसे सिर की मालिश करवा रहे हैं. अभिभावकों का आरोप है कि अक्सर ही शिक्षक पढ़ाई के समय बच्चों से सिर की मालिश करवाते हैं. ग्रामीणों ने शिक्षक मुन्नालाल इस संबंध में बात भी की लेकिन शिक्षक पर कोई असर नहीं हुआ....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision