(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/09/19 उरई।जालौन। प्रेम प्रसंग के कारण गृह क्लेश से तंग प्रेमी जोड़े ने फांसी पर झूल कर एक साथ आत्महत्या कर ली ।रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम धूता निवासी पंकज पुत्र राम सिया दोहरे उम्र लगभग 25 वर्ष का गांव की ही रिचा पुत्री राम कुमार बाल्मीक उम्र लगभग 21 वर्ष से पिछले कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों प्रेमी छुप-छुपकर खेतों में मिलते रहे तथा मोबाइल से बातचीत करते रहे । यह जानकारी पिछले 6 माह पूर्व रिचा के परिवार के लोगों को हुई तो दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर बातचीत कर अपने अपने बच्चों पर नियंत्रण करने का निश्चय किया ।
अपने परिवार के द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद दोनों प्रेमी मौका पाकर एक दूसरे से मिलते रहे और मोबाइल पर भी बातचीत करते रहे लेकिन परिवार के लगातार बढ़ते दबाव से तंग आकर आज शनिवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे रिचा एवं पंकज ने अपने अपने घरों में एक साथ फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ एवं प्रभारी निरीक्षक रामपुरा आरके सिंह , ऊमरी चौकी प्रभारी सोबरन सिंह, उपनिरीक्षक अमर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें