(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 29/09/19 उन्नाव में गंगाघाट थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ सुनसान स्थान पर शराब पी रहे कानपुर क्राइम ब्रांच के सिपाही को टोकना एसओ को महंगा पड़ा। सिपाही ने नशे की हालत में अभद्रता की और सरकारी पिस्टल निकाल ली। एसओ ने फोर्स की मदद से उसे हिरासत में लिया।
मेडिकल के बाद उसका शांतिभंग में चालान किया। एसएसपी कानपुर को मामले की जानकारी दी गई है। पूर्व में उन्नाव क्राइम ब्रांच की स्वॉट शाखा में तैनात सिपाही देवी यादव वर्तमान में कानपुर में क्राइम ब्रांच शाखा में तैनात है। शनिवार रात वह कार से गंगाघाट थाना क्षेत्र के आजाद नगर पहुंचा और चार दोस्तों के साथ सुनसान स्थान पर सड़क पर कार खड़ी कर शराब पीने लगा।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें