(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)14/09/19 उरई ( जालौन )
नगर मे पधारे उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी इकाई ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की निशानी मराठा कालीन किले को यमुना के कटाव से बचाने की मांग का ज्ञापन सौंपा ।
बताते चले कि महारानी झॉसी रानी लक्ष्मी बाई की कर्म स्थली कालपी मे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेना से कालपी नगर मे कई दिनो तक भारी युद्ध हुआ था । जहाँ रानी ठहरी थी वहां एक विशाल किला बना है यमुना की कगार पर बने किले की ओर प्रति वर्ष यमुना का कटाव हो रहा है जिसके चलते जल्द ही ये ऐतिहासिक महत्व का महत्वपूर्ण स्थान यमुना मे समा सकता है ।
अतः उत्तर प्रदेश सरकार से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कालपी धाम मांग करती है कि जल्द ही किले की कगार के हो रहे कटाव को रोकने का काम कर किले को सुरक्षित किया जाये ।
आज ब्राह्मण महासभा नगर अध्यक्ष पं, राजू पाठक के नेतृत्व में महामंत्री ज्ञानेंद्र मिश्रा,मनोज पाण्डेय, संरक्षक हरिश्चंद्र दीक्षित ,बापू पुत्ती महाराज, सज्जन महाराज ,अवधेश बाजपेई ,दीपू तिवारी ,आर एन शुक्ला ,दीपक शर्मा, शरद शुक्ला,शिवांग शुक्ला,नीलाभ शुक्ला ,अमित पाण्डेय, आशीष चतुर्वेदी,योगेश द्विवेदी, कल्लू शुक्ला, सहित आधा सैकडा विप्र बन्धुओं ने ऐतिहासिक किले को यमुना के कटाव से बचाने की गुहार लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी बिधायक महरौली)के माध्यम से पहुँचाया।वहीं मंत्री जी ने महासभा के विप्र बन्धुओं की मांग को गम्भीरता से लिया और आश्वासन दिया कि मे स्वयं मा0मुख्य मंत्री से मिलकर आप की महत्त्व पूर्ण मांग को रखूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें