शातिर अपराधी 3 वर्षों से चल रहा था फरार
(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/09/19 उरई (जालौन) कैलिया पुलिस ने फिर एक बड़ी सफलता अपने नाम की फरार चल रहे शातिर अपराधी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के पीछे पहुंचा दिया शातिर अपराधी के ऊपर 5000 रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया था क्योंकि शातिर अपराधी 3 साल से फरार चल रहा था जिसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया शातिर अपराधी शफीक कुरैशी के ऊपर आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु, मारपीट, लूट ,चोरी ,जैसे संगीन अपराध में मामले पंजीकृत थे मुखबिर के द्वारा सूचना हुई कि शातिर अपराधी अपने घर पर है पुलिस ने देर ना करते हुए अपराधी के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम सफीक कुरैशी पुत्र मम्मा दिन निवासी आराजी लेन कसाई मंडी थाना कोच है सफीक अपनी गैंग चलाता था और उसका लीडर खुद था लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट, चोरी जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष महेश दुबे के लिए कांस्टेबल गौरव कुमार कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह मौजूद रहे_
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें